फ़ॉलोअर

सितंबर 05, 2016

शिक्षक दिवस और गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई|..:) :)

फ्रेंडशिप डे और नागपंचमी इस साल एक दिन थी | पिछले साल जन्माष्टमी और टीचर्स डे एक दिन |
इस बार गणेश चतुर्थी और टीचर्स डे एक साथ है | कुछ तो इशारा है |

गणेश भगवान बड़े ज्ञानी थे पर शिक्षक ..? कुकुरमुत्तो से उगते स्कूल-कॉलेज और अंधी गली से विचरण करते आते शिक्षक | सरकारी मेवा खा रहे, प्राइवेट मेवा पा नहीं रहे | सब का अपना अपना रोना |


कुम्हार गीली मिटटी को हाथ से सहारा देकर ठोक कर दिल से,प्यार से,स्नेह से खूबसूरत मूर्ति बना देता है.....बहुत खोजा दिल से पर ऐसे किसी शिक्षक का नाम अपने दिमाक में न आया| खैर आज डा.राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस हैं ... | जो शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं | ऐसे बहुत से शिक्षक होंगे जो अपना प्रोफेशन समझ नहीं बल्कि दिल से बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करतें होगें|

जब बच्चे कुछ बन निकल जाए तो माँ-बाप के साथ शिक्षक भी कह पड़ता मेरा पढ़ाया छात्र , कितना पढ़ाया यह तो छात्र ही बखूबी जानता | पढ़ाते तो माता- पिता दोहरी मार क्यों झेलते (ट्यूशन की)|
लेकिन जब बच्चा गलत राह पर चलता पकड़ा जाए तो माँ-बाप की तो मज़बूरी पर क्या कोई शिक्षक तब आके खड़ा हो कह पाता कि हमने पढ़ाया | नहीं ,कदापि नहीं कहता | उससे उसकी प्रतिष्ठा धूमिल होती हैं | अपनी प्रतिष्ठा अपना स्वार्थ हर किसी को दीखता क्या शिक्षक और क्या छात्र |
शिक्षकों से अपील नींव का पत्थर न बनना चाहे न सही पर लोना लगी ईंट न बनियें| शिष्यों से भी गुजारिस है एकलव्य न बन पाए न सही पर दुर्योधन और दुश्सासन जैसे शिष्य न बने |

न शिक्षक गुरु योग्य रह गए न छात्र शिष्य योग्य | अब तो दोनों एक दूजे से सामंजस्य बैठा के चलते हैं |
ज्यादा बोलना अच्छा न बस आज इतना ही| आखिर शिक्षा का प्रसाद तो हमने भी ग्रहण किया है अपने शिक्षकों से और यहाँ fb पर उपस्थित ज्ञानियों से | मात-पिता,भाई-बन्धुओं से |सखियों से यहाँ तक कि नन्हें-मुन्हें बच्चों भी |
जीवन के सफ़र में जो भी शिक्षा देने वाला मिले शिष्य बन शिक्षा ग्रहण कर दिल से शुक्रिया करते चलें |
आजकल  द्रोनाचार्यो जैसे विद्वान् शिक्षकों की कमी भले हो परन्तु हैं ही नहीं ऐसा नहीं है | और न ही एकलव्य एवं  अर्जुन जैसे शिष्यों का अकाल है  | बस रमने और गुनने की बात है | #सविता मिश्रा
शिक्षक तुम में रम गया तो कोयला से हीरा बना देंगा और शिष्य रम गया तो निर्बुद्धि का होकर भी बुद्धिमान बन जायेगा |
अतः आभार सहित सभी आदर्श शिक्षकों को नमन| आप सभी को शिक्षक दिवस और गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई|..:) :)

कोई टिप्पणी नहीं: